सपा संरक्षक स्व• मुलायम सिंह के नन्हे प्रसंशक नवरत्न से मिले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,बोले पढ़ाई का सारा खर्च उठाउंगा ,जल्द तुम्हारे घर आऊंगा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की समाचार सुन कर नवरत्न (10) अकले ही ट्रेन से सैफई के निकल गया था जिसे कानुपर जीआरपी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई और उसके घर वालों को उसकी सूचना देकर उन्हें सौप दिया गया।नन्हें प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसे देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष को फोन कर सन्देश पहुँचवा था कि बच्चे को सैफई लेकर आइये। सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह नवरत्न को लेकर सैफई पहुंच गए और पूर्व मुख्यमंत्री से उसकी मुलाकात करवाई। नन्हें प्रशंसक से मुलाकात कर अखिलेश यादव बहुत खुश हुए। उन्होंने पूछा कि आने में कोई कोई दिक्कत तो नहीं हुई। घर से जब भी निकलना तो बिना किसी को बताये न निकलना और अभी तुम्हारी पढाई की उम्र है। तुम्हारी पढ़ाई का सारा ख़र्चा मैं उठाउंगा। अगर कोई दिक्कत होगी तो मुझे बताना मैं जल्द ही तुम्हारे घर भी आऊंगा। फिर उसे को घर में भेज सारी महिलाओं से मिलवाया और भोजन करवा कर बोले कि तेरहवीं के बाद आना ।इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना सिंह,सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र त्रिपाठी व सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील